चाईबासा, मई 6 -- चाईबासा।मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ .सुशांतों मांझी एवं जिला वी.भी.डी. पदाधिकारी डॉ मीना कलुन्डिया ने जिले के सभी प्रखंडों की फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया की समीक्षा किया । सिविल सर्जन ने निर्देश दिया की बरसात से पहले सभी अस्पताल मलेरिया प्रबंधन की तैयारी पूरी कर लें।इलाज में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही होगी।जिला अस्पताल में मलेरिया वार्ड तैयार है गंभीर मरीजों को समय पर जिला अस्पताल भेजें। जिला वी.भी.डी. पदाधिकारी ने बताया की जिले में फ़ाइलेरिया एवं मलेरिया की दवाओं की उपलब्धता है ।मरीजों की समय पर दवा दिया जा रहा है।जिला वी.भी.डी. सलाहकार शशि भूषण महतो ने बताया कि आई.आर.एस. छिडकाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। 15 मई से पुरे जिले में छिडकाव किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में फीवर सर्वे किया जा रहा है, ताकि बीमारी की व...