जहानाबाद, मई 24 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभावित कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लैब की स्थिति और तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सीएचसी में स्थापित पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया और उसके संचालन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। सिविल सर्जन ने एएनएम, जीएनएम तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली और सुधार हेतु सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, एम्बुलेंस सेवा का भी जायजा लिया गया तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता की ज...