गोड्डा, सितम्बर 8 -- गोड्डा। गोड्डा सदर प्रखंड के ग्राम बंका के जाहेर टोला में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे मास फीवर सर्वे कार्य का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा ने स्वयं किया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने सर्वे की प्रगति, टीम की कार्यप्रणाली और ग्रामीणों से ली जा रही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का विस्तार से जायजा लिया। इस सर्वे के दौरान गांव के कुल 22 बुखार पीड़ित व्यक्तियों का मौके पर ही मलेरिया जांच किया गया। जांच रिपोर्ट में एक महिला का मलेरिया टेस्ट धनात्मक (पॉजिटिव) पाया गया। यह महिला सुंदरपहाड़ी प्रखंड के सलपत्रा गांव की निवासी बताई गई। इस पर सिविल सर्जन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सुंदरपहाड़ी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सलपत्रा गांव में भी शीघ्र मास फीवर सर्वे कराया ...