साहिबगंज, नवम्बर 22 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ. रामदेव पासवान ने शनिवार को बरहरवा प्रखंड के पीएचसी ग्वालखोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिले के सभी सीएचओ व एएनएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा उनकी उपस्थिति एवं कार्यप्रगति की समीक्षा की। साथ ही संस्थान में उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तृत रूप से आंकलन किया। इसके उपरांत सिविल सर्जन ने टीकाकरण सत्र स्थल रूपसपुर का भ्रमण किया, जहां एएनएम एवं सहिया उपस्थित पाई गईं। उन्होंने टीकाकरण कार्य की गुणवत्ता और प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले के एक दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आम जनता को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का प्रत्यक्ष रूप से जायज़ा लिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण ...