भागलपुर, नवम्बर 23 -- सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने शनिवार को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. पवन कुमार गुप्ता और प्रबंधक गोविंद उपाध्याय को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ओपीडी का समय समाप्त हो जाने के कारण वे ओपीडी की कार्यप्रणाली की जांच नहीं कर सके, लेकिन इमरजेंसी सेवा का विस्तार से निरीक्षण करते हुए मरीजों के रजिस्टर देखे और चिकित्सकों को साफ-साफ और पूर्ण विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया। अस्पताल के रखरखाव में कमी मिलने पर उसे तत्काल सुधारने का आदेश दिया। सिविल सर्जन ने सुरक्षा गार्ड और उनके रजिस्टर की भी जांच की तथा अस्पताल परिसर में चौकसी और बढ़ाने को कहा। सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को उन्होंने संतोषजनक पाया। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों के पंजी, जननी सुरक्षा योजना से संबंधित ...