मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले में संचालित 9 हेल्थ एंड वेलनेस भवन के निर्माण के लिए चयनित जमीन का एनओसी संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को उपलब्ध करा दिया गया है। सीओ द्वारा उपलब्ध जमीन के एनओसी को सिविल सर्जन ने निर्माण कम्पनी बीएमएसआईसीएल को भेजते हुए निर्माण आरंभ करने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि जिला में 9 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण बीएमएसआईसीएल द्वारा किया जाना है। इसको लेकर सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिख कर सीओ से एनओसी लेने का निर्देश दिया था। सिविल सर्जन ने बताया कि तारापुर के रामपुर विषय, संग्रामपुर के दादरी जाला, भीखाडीह, हवेली खड़गपुर के दरियापुर, डोडा, बैजलपुर, रमनकाबाद, बहिरा, तेलियाडीह हेल्थ एंड वेलनेस के लिए जमीन का एनओसी प्राप्त ह...