रांची, जुलाई 19 -- रातू, प्रतिनिधि। ग्रामीणों से मिली शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर एसडीएम संजय तिवारी ने शनिवार को काठीटांड़ रेडियो स्टेशन रोड स्थित चांदसी दवाखाना को सील कर दिया। रेडियो स्टेशन रोड स्थित मुकेश कुमार के घर में विगत कई सालों से झोलाछाप डॉ एनके हाजरा द्वारा सभी रोगों का इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर द्वारा पहले हाइड्रोसील एवं अपेंडिक्स का इलाज किया जाता था। लेकिन अब वे खांसी से लेकर कैंसर तक के इलाज का दावा करते थे। यहां तक कि सभी प्रकार की जांच भी वह खुद करता था। एसडीएम द्वारा जांच के दौरान चांदसी दवाखाना के संचालक ने न अपनी डिग्री दिखाई और न ही ड्रग लाइसेंस तथा फार्मेसी सर्टिफिकेट दिखा पाया। कुछ माह पहले रातू से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

हिंदी हिन्...