साहिबगंज, अगस्त 11 -- साहिबगंज। सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान ने रविवार की देर रात करीब 10 बजे स्थानीय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुसार चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जिसे देख सिविल सर्जन खुद ही सदर अस्पताल में बैठकर मरीजों का इलाज किया। सिविल सर्जन ने चिकित्सक के अनुपस्थित पाए जाने पर काफ़ी रोष प्रकट किया और अनुपस्थित चिकित्सक़ों को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, आवश्यक दवाएं एवं अस्पताल में साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। सिविल सर्जन ने मौके से चिकित्सक़ों क़ो टेलीफोन कर बुलाकर ड्यूटी पर लगाया। साथ ही उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों को सख्त निर्देश हुए समय पर ड्यूटी आकर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों क़ो बेहतर स्वास्थ्य एवं गुण...