जहानाबाद, जून 27 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के आदेश को तवज्जो नहीं देते उनके मातहत चिकित्सा पदाधिकारी। समय पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने से संबंधित आदेश के अनुपालन नहीं होने की शिकायतें तो आम थी। सिविल सर्जन के द्वारा रतनी फरीदपुर प्रखंड में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नासिर इकबाल निजामी को शकूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाए जाने संबंधित आदेश 19 मई को हीं जारी की गई थी। लेकिन डॉ नासिर इकबाल के द्वारा सिविल सर्जन के आदेश को कोई तवज्जो नहीं दिया गया। आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का प्रभार नहीं लिया गया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिविल सर्जन ने चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि किस परिस्थिति में प्रभारी...