जामताड़ा, मार्च 9 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। सिविल सर्जन के वाहन के चपेट में आने से अवैध कोयला लोड बाइक सवार सड़क पर गिर गया। जिस कारण बाइक पर बोरियों में लोड कोयला सड़क पर बिखर गया। इस घटना में बाइक सवार को हल्की चोटें भी आई है। बताया जाता है कि शनिवार को दुलाडीह नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित था। उस कार्यक्रम में शिरकत होकर सिविल सर्जन वापस सीएस कार्यालय लौट रहे थे। इसी क्रम में गायछांद के समीप उक्त घटना हुई। वहीं घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन अपनी वाहन से निकल गए। बाद में बाइक सवारों ने कोयला को बाइक में फिर से लोड कर रवाना हुए। बता दें कि थाना रोड, गायछांद के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों बाइक सवार अवैध कोयला की ढुलाई करते हैं। पुलिस से बचने के लिए बाइक को काफी तेजी से भगाते देखा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान...