जमशेदपुर, जुलाई 11 -- सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और डब्ल्यूएचओ टीम ने पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र स्थित उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर टीकाकरण का जायजा लिया। इनमें दो उपस्वास्थ्य केंद्र से सीएचओ नदारद जबकि, एएनएम टीकाकरण में जुटी थी। ड्यूटी से गायब दोनों सीएचओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि सिविल सर्जन की जांच में मिर्जाडीह उपस्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम टीकाकरण हो रहा था। पगदा सेंटर में भी एएनएम टीकाकरण कर रही थी, लेकिन सीएचओ अनुपस्थित थीं। बामनी सेंटर सिविल सर्जन को बंद मिला, क्योंकि एएनएम पंचायत भवन में बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण कर रही थीं, परन्तु सीएचओ गायब थे। स्वास्थ्य टीम ने पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा कार्यों की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार...