मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सिविल सर्जन (सीएस) कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने बुधवार शाम हंगामा किया। कर्मचारी का कहना था कि उसका सर्विस बुक अब तक अपडेट नहीं हुआ है। सर्विस बुक अपडेट कराने के लिए वह सीएस से मिलने गया था। इस दौरान एक अन्य कर्मचारी से उसकी बहस हो गई। बहस होने के बाद कर्मचारी ने हंगामा किया। अन्य कर्मचारियों के समझाने पर वह शांत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...