औरंगाबाद, अगस्त 12 -- सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों ने मंगलवार को 10 सूत्री मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय, औरंगाबाद के समक्ष प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने गांधी मैदान से मुख्य बाजार होते हुए सदर अस्पताल तक आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। जुलूस में भाकपा माले समेत कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। यह आंदोलन बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य सामान्य परिषद के निर्णय के तहत किया गया। संयुक्त मंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष 22 जुलाई से 3 सितंबर 2024 तक एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार अवधि का वेतन और अवकाश समायोजित किया जाए। जिला स्तरीय संवर्ग का राज्य स्तरीय संवर्ग में क...