कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिला शाखा की ओर से सिविल सर्जन के समक्ष स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला संयोजक एवं प्रमंडलीय मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने की। प्रदर्शन के मौके पर शैलेंद्र पांडे,राजेश सिंहा, भगवान झा, निशात प्रवीण, मिथिलेश कुमार, नीलांचल सिंह, बेबी कुमारी, सुनीता कुमारी, कुमकुम कुमारी के अलावा आशा जिबछी देवी मुख्य रूप से मौजूद रही। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार अवधि 22 जुलाई 2024 से 3 सितंबर 2024 का वेतन सहित उपवर्जित अवकाश में समायोजन करने, राज्य संवर्ग के कर्मियों को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के आलोक में प्रोन्नति का लाभ देने, सभी संवर्ग के कर्मियों को नियमित प्रणत...