दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने मंगलवार को पारितोषिक राशि में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला शाखा ने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग को मांग पत्र प्रेषित किया। रैली की अध्यक्षता अनवरी बानो ने की। बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की जिला मंत्री संयोगिता चौधरी ने आशा को देय पारितोषिक राशि को तीन गुना करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त 2023 को हड़ताल के दौरान हुई समझौते के अनुसार पारितोषिक राशि को मानदेय शब्द में परिवर्तन करते हुए बढ़ी हुई राशि का भुगतान एक सितंबर 2023 से किया जाए। बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान हो। जिला मंत्री संयोगिता चौधरी ने अन्य मांगों से अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...