धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला परिषद के सभाकक्ष में बुधवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के केंद्र में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग रहे। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा और डीईओ अभिषेक झा को भी घेरा और जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिप अध्यक्ष शारदा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने विकास योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास समेत अन्य कार्यक्रमों में उन्हें नहीं बुलाने का मुद्दा उठाया। अध्यक्ष ने कहा कि पूछने जाने पर अधिकारी कहते हैं कि सांसद-विधायक उन्हें बुलाने से मना करते हैं। इसके बाद मामला गरमा गया और कई सदस्य अधिकारियों से जवाब-तलब करने लगे। सदस्यों का कहना था कि वे जनता से चुनकर जिला परिषद पहुंचे हैं। यह उनका अपमान करने जैसा है। हालांकि सांसद और विधायक के प्रतिनिधियों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए ...