रांची, मई 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया के सिविल विभाग प्रमुख सुमन कुमार ने रविवार को चुरी, मानकी, डकरा और रोहिणी में पानी सप्लाई का निरीक्षण किया। इस दौरान चुरी कॉलोनी में लाल पानी सप्लाई होने पर उन्होंने वाटर सप्लाई सिस्टम को देखा और कई तरह के निर्देश दिए। 30 वर्षों के बाद पहला अवसर था कि किसी बड़े अधिकारी ने चुरी जंगल में बने पानी टंकी पर जाकर सप्लाई सिस्टम को देखा। कई सालों से चुरी पानी टंकी के पास बने शेडिमेंटेशन टैंक बंद पड़ा देख उसे जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया। चुरी पम्प हाउस में लगे वाटर सप्लाई सिस्टम को लेकर उन्होंने वहां के कर्मियों से कई तरह की जानकारी ली। अधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि चुरी में फिल्टर पानी की व्यवस्था हो इसके लिए विभाग गंभीर होकर काम करेगा। खराब पड़े बाल्ब और कई उपकरणों को दुरुस्त किया जाएग...