मुरादाबाद, जुलाई 3 -- सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं शिव सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक रामवीर सिंह एडवोकेट को एक महिला ने धमकी देकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। फोन पर धमकी देने वाली महिला पर आरोप है कि रकम न देने पर उनके घर डकैती डलवाने और कत्ल कराए जाने की भी बात कही। अधिवक्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का विद्यालय शिव सेंट जोसेफ स्कूल काशीपुर चुंगी पर स्थित है। बुधवार की रात रामवीर सिंह एडवोकेट के मोबाइल फोन पर एक महिला ने कॉल करके धमकी दी, कि 50 लाख रुपया न दिए तो उनके मकान पर डकैती डलवाए जाएगी और कत्ल भी कर दिया जाएगा। पुलिस को सूचना देने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल से मिला और शिकायत करते हुए कार्र...