साहिबगंज, जून 21 -- मंडरो। स्कूल अपने यहां के एसएमसी के खाते में असैनिक कार्य, बैंच, डेस्क, बिजली इत्यादि के लिए जिला कार्यालय से हस्तांतरित राशि का अबतक सामंजन नहीं किये हैं। जिसके कारण जिला में असैनिक मद में राशि असामांजित है। राशि सामंजन को लेकर जिला के मंडरो, बोरियो एवं साहिबगंज के लिए 25 जुन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलिस लाईन साहिबगंज एवं राजमहल,पतना ,बड़हरवा,उधवा प्रखंड के लिए प्लस टू जेके हाई स्कुल राजमहल में 26 जुन को राशि सामंजन को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है। इसे लेकर डीईओ ने आदेश जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...