बक्सर, सितम्बर 30 -- कार्यक्रम सोमेश्वर स्थान व बंगाली टोला सहित में शस्त्र पूजन व पथ संचलन शस्त्र पूजा केवल परंपरा नहीं, बल्कि राष्ट्र और धर्म रक्षा का प्रतीक है फोटो संख्या 36 कैप्सन- मंगलवार को सिविल लाइन स्थित भूमिहारी खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते स्वयंसेवक। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सिविल लाइन स्थित भूमिहारी स्कूल खेल मैदान में मंगलवार को आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव मनाया गया। जिसमें शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। अध्यक्षता नगर संचालक ओमप्रकाश वर्मा ने किया। स्वयंसेवकों ने भूमिहारी मैदान से निकलकर सिविल लाईन घूमते हुए संचलन गीत पर भव्य पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम की शुरुआत में मां दुर्गा सहित शस्त्रों का पूजन किया गया। इस दौरान संघ के पंच प्रण की भी चर्चा की गई। जिसमें सामाज...