बिजनौर, मई 26 -- लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई कैसे मिले, जबकि पावर कॉरपोरेशन के अफसरों का ढर्रा बदलने को तैयार ही न हो। सिविल लाइन्स जैसे इलाके में पीएनबी के बराबर में लगा ट्रांसफार्मर फुंकने के ढाई साल भी न बदला जाना इसकी बानगी है। इस इलाके का लोड दूसरे ट्रांसफार्मर पर डालने से वहां भी आए दिन फॉल्ट होने से बिजली घंटों के लिए गुल हो जाना आम है। सिविल लाइन्स क्षेत्र में पीएनबी के बगल की गली व इसके पीछे की आबादी की बिजली आपूर्ति पीएनबी की दक्षिण दिशा में रखे ट्रांसफारमर से होती थी। इलाके के लोगों के मुताबिक यह ट्रांसफार्मर करीब ढाई साल पहले फुंक गया था। यह ट्रांसफार्मर बदलने के बजाए बिजलीवाले उस समय इसका कनेक्शन सड़क पार के मेन ट्रांसफारमर से करके चले गए थे। मुख्य ट्रांसफार्मर पर पहले से ही सिविल लाइन्स के अधिकांश इलाकों के अलावा नई बस्ती आ...