मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। सिविल लाइन थानाक्षेत्र में कारोबारी ने अपनी ही फैक्ट्री के ऑफिस में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात के समय फोन पर संपर्क नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। सिविल लाइन के सूरजकुंड हनुमानपुरी निवासी गौरव रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय अनिल रस्तोगी का केमिकल सप्लाई का कारोबार था। इनकी न्यू-मोहनपुरी में फैक्ट्री थी। शुक्रवार रात को गौरव ने अपनी ही फैक्ट्री के कार्यालय में पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। परिजनों ने मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई। परिजन फैक्ट्री पर पहुंचे तो ऑफिस में फंदे पर लटकी हुई गौरव की लाश मिली। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक ...