महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर अभियान को गति देने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा और सदर खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह ने सिविल लाइन वार्ड नंबर 18 का दौरा किया। उन्होंने वार्ड के बूथ संख्या 189, 190, 191 और 192 पर नियुक्त बीएलओ के साथ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क किया। टीम ने माइक स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि एसआईआर अभियान के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है,। इसलिए सभी पात्र नागरिक अपने बीएलओ से मिलकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ एसआईआर फॉर्म अवश्य भरें। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे बिना विलंब फॉर्म जमा करें, ताकि उनका नाम सही ढंग से मतदाता सूची में दर्ज हो सके। अभियान के दौरान बीएलओ भी सक्रिय रूप से घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने में जुटे रहे।

हिं...