रुडकी, दिसम्बर 5 -- रुड़की, संवाददाता। श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। शिविर में करीब सौ मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। विशेषज्ञ ने स्वस्थ रहने के लिए अच्छे खान पान और व्यायाम की बात कही। सिविल लाइंस स्थित मंदिर परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति द्वारा आयोजित शिविर में शहरवासियों को देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर लोगों के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। आयोजक राजेश नरुला ने बताया कि शिविर में मेदांता हॉस्पिटल नोएडा से आए विशेषज्ञों ने हृदय रोग, मस्तिष्क, स्पाइन, कैंसर रोग के मरीजों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...