चंदौली, फरवरी 15 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र में नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास बीती रात एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसपर पुलिस ने शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया था। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई फोटो के आधार पर परिजन कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस टीम के साथ मर्चरी में पहुंचकर शव की पहचान दरोगा उर्फ अरविंद निवासी मुरकवल थाना शहाबगंज के रुप में किया। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...