रायबरेली, फरवरी 16 -- रायबरेली, वरिष्ठ संवाददाता। वीकेंड पर महाकुंभ जाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। इसका असर शहर के प्रमुख चौराहों पर भी दिखा। सिविल लाइन चौराहे पर वाहनों की लाइन लग गई। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महाकुंभ जाने के लिए वीकेंड पर भीड़ बढ़ जाती है। रविवार को भी लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर वाहनों का दबाव अधिक रहा। हाइवे पर पड़ने वाले शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम जैसे हालात बन गए। सिविल लाइन चौराहों पर वाहनों की लाइन लग गई। लखनऊ व प्रयागराज आने-आने वाली लेन में वाहनों को निकलने में दिक्कत हुई। रेड लाइन क्रास करने में चालकों को काफी समय लग गया। इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यातयात पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी रही। लेकिन, भीड़ बढ़ने से सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए। शहर के रतापुर चौराहा, गोल चौर...