बागेश्वर, जनवरी 30 -- बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक हुई। डीएम ने गंगा की सहायक नदियों एवं उसमें गिरने वाले नालों को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुए वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने को कहा। साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने व जिला मुख्यालय में सिविर लाइन आदि को लेकर शासन में भेजे गए प्रस्तावों का फॉलोअप लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त नगर निकायों में डोर टू डोर कूड़े कलेक्शन को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। घरों से निकलने वाले कूड़े को सैगरिकेट करते हुए उचित निस्तारण करते हुए आम जनमानस को भी सूखे व गीले कूड़े के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों एवं उसम...