मेरठ, जुलाई 8 -- सिविल लाइन और कोतवाली में मोबाइल और पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पास लूट का मोबाइल नकदी और बाइक बरामद की है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से दोनों बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया है। लिसाड़ीगेट प्रहलाद नगर निवासी प्रेरणा पुत्री रमेश अरोड़ा ने बीते 7 जुलाई को भूमिया पुल के पास बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद बदमाशों ने बच्चा पार्क के पास भावनपुर कपसाड़ा निवासी निशा से बैग छीनकर लिया था। पीड़िता अपने चचेरी बहन मेघा के साथ आरजी कॉलेज में एडमिशन के लिए आए थी। कोतवाली पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे से दोनों बदमाश की पहचान कर पकड़ लिया। पुलिस के पूछताछ सरधना निवासी गौरव सैनी, अनिल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से...