अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या, संवाददाता। सोमवार को सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर आफत बन गई। 11000 वोल्ट के तार पर कैथे का विशाल पेड़ गिरने से क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी। वहीं नियावां बिजली उपकेन्द्र से जुड़े परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कारण सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद रही। सिविल लाइन बिजली उपकेन्द्र से जुड़े क्षेत्रों में भी अलग-अलग समय पर फीडर बंद होने के कारण बिजली सप्लाई में कई बार बाधा आयी। देवकाली क्षेत्र में प्रवर्तकों की मरम्मत के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली कटौती के चलते एक लाख से अधिक की आबादी को कई घंटे बिना बिजली के रहकर विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते बिजली आपूर्ति पर व्यापक असर दिखा। सोमवार को सुबह नौ बजे से ...