मेरठ, जुलाई 4 -- मेरठ जिले के सिविल लाइन, दौराला, सरधना और सदर देहात सर्किल में जनसुनवाई और समस्याओं के निस्तारण की स्थिति काफी खराब है। पिछले छह माह में मेरठ से 824 शिकायतें डीआईजी कार्यालय पहुंची हैं। मेरठ के सिविल लाइन सर्किल का आंकड़ा चार जिलों में सबसे ज्यादा 121 है। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने अपने कार्यालय पर रेंज के चार जिलों मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत से आए फरियादियों का सर्किलवार डाटा बनवाया है। समीक्षा की गई तो खुलासा हुआ कि मेरठ जिले के चार सर्किल में पीड़ितों की सुनवाई कम हो रही है। मेरठ के सिविल लाइन सर्किल से 121 शिकायतें, दौराला से 108, सदर देहात से 106 और सरधना से 102 शिकायत लेकर फरियादी डीआईजी कार्यालय पहुंचे थे। मेरठ से कुल मिलाकर छह माह में 824 फरियादी अपनी शिकायत लेकर आए, जो कुल शिकायतों का 76 प्रतिशत है। वहीं,...