प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। बुधवार सुबह करीब 9 बजे सिविल लाइंस बस स्टेशन के सामने अवैध रूप से खड़े डग्गामार प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा देखा गया। ये वाहन बिना किसी वैध अनुमति के जौनपुर, वाराणसी, शाहगंज, बदलापुर, फूलपुर, टांडा, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जैसे शहरों के लिए सवारियों को बुला रहे थे। इन वाहनों के चालक और हांकर तेज आवाज़ में चिल्लाकर यात्रियों को गुमराह कर रहे थे। जैसे ही यह सूचना परिवहन विभाग को मिली, सिविल लाइंस की विशेष टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए इन डग्गामार वाहनों को बलपूर्वक खदेड़ा। टीम ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया और हांकरों को वहां से भगाया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन टीम की सख़्ती से व्यवस्था को जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया गया। परिवहन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प...