रामपुर, अप्रैल 29 -- सिविल लाइंस क्षेत्र में गन्ना समिति के बाहर मीना बाजार की 40 दुकानों को सोमवार की सुबह दिन निकलते ही ध्वस्त कर दिया गया। नगर पालिका ने इन दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की। ये दुकानें लंबे समय से गन्ना समिति कार्यालय के बाहर संचालित थीं। पिछले दिनों नगर पालिका ने शासन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दुकानों को अतिक्रमण का हिस्सा बताते हुए हटाने का निर्णय लिया था। दुकानदारों से दुकान खाली करने को कहने पर उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। कुछ दिन पहले व्यापार मंडल भी इनके समर्थन में आ गया था। इसके बाद दुकानदारों ने कोर्ट का सहारा लिया। लेकिन, वहां से भी दुकानदारों को कोई राहत नहीं मिली। पालिका कानूनी तौर पर मजबूत साबित हुई। जिसके चलते दुकानदारों को दी गई समयाव...