प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डा के समीप बुधवार की देर रात दो पक्षों में सरेआम हुई मारपीट व फायरिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पूर्व सपा विधायक के बेटे और भाजपा नेता के भाई ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। सिविल लाइंस पुलिस दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच में जुटी है। भाजपा नेता के भाई रॉकी सोनकर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बस अड्डा के समीप उनकी चाय की दुकान है। आरोप है कि पूर्व सपा विधायक सईद अहमद के बेटे कवी अहमद सभी दुकानदारों से गुंडा टैक्स की वसूली करता है। इसका विरोध करने पर कवी अहमद, उसके गार्ड प्रिंस, मुकेश, मुकुल व उसके होटल में काम करने वाले 20-25 अज्ञात कर्मचारियों ने लाठी डंडे व सरिया से हमला किया। हमले में रॉकी सोनकर और उ...