प्रयागराज, जुलाई 26 -- सिविल लाइंस में शुक्रवार दोपहर पैसों के विवाद में मॉडल वाइन शॉप के कर्मचारियों ने दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। आरोप है कि एक युवक को मुंह में मिर्च डालकर पीटा गया। स्थानीय लोगों ने युवकों की जान बचाई। मामले में स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठे। बताया गया कि सूचना के आधे घंटे बाद वह मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुभाष चौराहे के समीप स्थित एमजी मार्ग मॉडल शॉप पर दोपहर लगभग दो बजे बिल के पैसों को लेकर दो युवकों का विवाद हो गया। बात बढ़ने पर शॉप के कर्मचारियों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों और बेल्ट आदि से उन पर हमला बोल दिया। युवक भागे तो उन्हें दौड़ाकर पीटा गया। वह चीखते, चिल्लाते रहे। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हमलावरों का उग्र रूप देख युवकों को बचाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। कुछ देर बाद स्था...