प्रयागराज, सितम्बर 17 -- भूमाफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद भी उनके मन बढ़े हुए हैं। अब भू-माफिया ने सिविल लाइंस स्थित जेड रोड पर चार हजार वर्गमीटर नजूल भूमि पर कब्जा कर उसे बेचना शुरू कर दिया है। इसकी शिकायत नजूल अनुभाग में की गई तो एडीएम नजूल की ओर से पीडीए सचिव को पत्र भेजकर मामले को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है। सिविल लाइंस का एक बड़ा हिस्सा नजूल भूमि पर है। यहां स्टेशन के पास जेड रोड पर लगभग चार हजार वर्गमीटर नजूल भूमि है। शिकायतकर्ता स्मृति गुप्ता ने एडीएम नजूल के यहां पत्र भेजा है कि इस जमीन को लोग कब्जा कर अवैध रूप से बेच रहे हैं। जिसके बाद एडीएम नजूल संजय पांडेय ने पीडीए सचिव अजीत सिंह को पत्र भेजा है। जिसमें यह कहा गया है कि मौके पर जाकर जांच कर लें। जमीन पर अवैध निर्माण हो तो उसे ध्वस्त कराएं। जमीन पूर्व में फ्री हो...