प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार शाम बीएचएस के सामने छात्रों के दो गुटों में मारपीट के दौरान बम से हमला के बाद सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने घटना के बाद तीन-चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। पुलिस अब पूछताछ के आधार पर बम से हमला करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए देर रात तक संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाती रही। पुलिस के अनुसार छात्रों के दो गुटों में गर्ल फ्रेंड के विवाद में रविवार की देर शाम बीएचएस के समीप मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान ही एक पक्ष की ओर से देशी बम से हमला किया गया। इससे ऋषि जख्मी हो गया। बम के धमाकों की आवाज सुनकर दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें बम से हमला करने वा...