प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में चोर-उचक्कों का गिरोह खुलेआम वारदात कर रहे हैं। एक ही दिन में मात्र तीन मिनट के अंतराल में चोरी के दो मामले सामने आए। हालांकि चौबीस घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के समीप मंगलवार शाम 06:54 बजे प्रॉपर्टी डीलर प्रियांशु द्विवेदी की कार का शीशा तोड़कर 20 हजार रुपये नकद और 59 हजार रुपये चेक गायब कर दिए गए। सीसीटीवी फुटेज में इस चोरी को अंजाम देने में एक बुजुर्ग और दो युवक दिखे हैं। वहीं, सुभाष चौराहे के समीप ही शाम 06:57 बजे कार सवार वर्षा यादव को चकमा देकर बैग लेकर उचक्के भाग निकले। बैग में सोने की बाली, 11 हजार रुपये...