प्रयागराज, मई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस थाने में मंगलवार को मुंशी ने एक अधिवक्ता को कहासुनी के दौरान जोरदार घूंसा मार दिया। अधिवक्ता की नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा। साथी के लहूलुहान होने से सूचना पर दर्जनों अधिवक्ता थाने पहुंच गए और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। एसीपी श्यामजीत सिंह ने पहुंचकर अधिवक्ताओं को शांत कराया। घायल अधिवक्ता पंकज त्रिपाठी की तहरीर पर कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता पंकज त्रिपाठी पर मंगलवार को हनुमान मंदिर चौराहे के समीप दो वाहन सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। इसकी शिकायत लेकर पंकज त्रिपाठी सिविल लाइंस थाने पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात मुंशी वीरेंद्र कुमार से अधिवक्ता की बहस हो गई। आरोप है कि कहासुनी के ब...