प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस बस डिपो के एआरएम जयकरन प्रसाद पर रिश्वत लेने का मामला अब चर्चा के केंद्र में आ गया है। आरोप है कि उन्होंने 14 दिन की छुट्टी मंजूर करने के एवज में तीन हजार रुपये की घूंस ली। इस प्रकरण का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया। छह मिनट से अधिक के इस वीडियो में अधिकारी को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए देखा जा सकता है। मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित एआरएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है, जिस पर उच्च स्तर से न...