प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर चलने वाली सिविल लाइंस डिपो की बस (यूपी 78 जेटी 5756) में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस की छत से लगातार पानी टपकता रहा, जिससे अंदर बैठे यात्री पूरी तरह भीग गए। यह पूरी घटना यात्रियों ने वीडियो और फोटो के जरिए सोशल मीडिया पर साझा कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई। हालांकि, इस प्रकरण में सिविल लाइंस एआरएम जयकरन ने बताया कि शिकायत मिलने पर इसे ठीक करा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...