रामपुर, मई 1 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बजरिया कणु इस्लामगंज निवासी मोहसिन खान की शादी बीस अप्रैल को हुई थी। उन्होंने शादी में मिले दहेज का सारा सामान नए घर ताशका में रखा था। 25 अप्रैल को उनकी तबियत खराब होने के कारण वह अपने माता-पिता के घर पर रूक गया। आरोप है कि नए मकान के पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घर का हाल देखा तो होश उड़ गए। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बाद में पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...