रामपुर, मई 1 -- सिविल लाइंस क्षेत्र में दुकानदारों पर संकट के बादल छा गए है। पालिका की ओर से बीस से अधिक दुकानों पर रैड मार्किंग कर दी है। दुकानदारों को जल्द ही दुकान खाली करने को लेकर नोटिस दे दिया गया है। जिसके बाद दुकानदारों ने पालिका की कार्रवाई को देखते हुए खुद ही दुकानों से सामान निकालना शुरू कर दिया। अधिकांश दुकानों से सामान निकाला जा चुका है। नगर पालिका के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लांइस क्षेत्र में बीस से अधिक दुकानें अवैध रुप से निर्माणाधीन है । इन दुकानदारों को पालिका की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है। जल्द ही पालिका इन दुकानों को खाली कराकर अपने कब्जे में ले लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...