रामपुर, मई 31 -- नगर पालिका की टीम ने नगर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान को प्रभावी रूप से संचालित कराने को पालिका की टीम ने थाना सिविल लाइंस से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को भी अपने अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दोबारा अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी,सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ. अविनाश कुमार,द्वारिकानाथ और देवेंद्र बहादुर गौतम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो और फल ठेला लगाने वालो ,नगरवासियों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करे, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। टीम के जाते ही होने लगा अतिक्रमण नगर पालिका परिषद की टीम के जाते ही सड़क पर फिर...