बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। सिविल लाइंस स्थित मिठाई कारोबारी को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अवैध पार्किंग से जाम लगने और वायु प्रदूषण के बढ़ने को लेकर दिया गया है। नगर निगम ने पांच दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा है। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी की ओर से जारी हुए नोटिस में कहा गया है कि सिविल लाइंस स्थित अजंता स्वीट्स पर आने वाले ग्राहकों के वाहन अवैध रूप से खड़े होते हैं। इसके कारण गांधी उद्यान से श्यामगंज मार्ग से कालीबाड़ी तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यह भी कहा गया है है कि अवैध पार्किंग के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है, इससे वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। निगम की ओर से तय समय पर जवाब न मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही गई है। मिठाई कारोबारी का कहना है कि नोटिस का समय से जवाब दे दिया जाएगा।...