बदायूं, जुलाई 21 -- सिविल लाइंस कोतवाली के महाराज नगर में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने की पुष्टि हुई है। हालांकि विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। महाराज नगर के रहने वाले अतुल यादव की पत्नी अर्चना की मौत के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता बिजनेश पुत्र हप्पू ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 19 फरवरी 2024 को अतुल यादव से की थी। शादी में समर्थ के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। वे कार की मांग को लेकर अर्चना को लगातार परेशान करते थे। पिता ने बताया कि पूर्व में भी अर्चना के साथ मारपीट की जा...