कानपुर, जून 2 -- कानपुर। कोतवाली के सिविल लाइंस स्थित वीरेंद्र स्मृति कॉम्प्लेक्स के टॉवर-ए के चौथे खंड में सोमवार शाम एसी के कंप्रेशर की वॉयर में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से उठती लपटों को देख बिल्डिंग में हड़कंप में मच गया। गनीमत रही कि लपटों ने कंप्रेशर को अपने आगोश में नहीं लिया, नहीं तो धमाके के साथ आग विकराल हो सकती थी। वहीं अलर्ट सायरन बजने के बाद बिल्डिंग की सुरक्षा में मुस्तैद कर्मियों ने दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग पर काबू पा लिया। घटना से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। एफएसओ कर्नलंगज प्रदीप शर्मा ने बताया कंट्रोल रूम या फायर स्टेशन पर आग की सूचना नहीं मिली है। मामले की जानकारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...