प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। प्रचंड गर्मी के बीच चल रही तेज हवा और आंधी से शहर की आबोहवा तेजी से खराब हो रही है। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र सिविल लाइंस और तेलियरगंज की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। शहर के दोनों क्षेत्र रेड जोन में आ गए हैं। शहर में रुक-रुक कर आ रही आंधी के चलते सिविल लाइंस का पीएम-10 (मोटी धूल) की मात्रा 350 के करीब पहुंच गई। गंगा किनारे तेलियरंज क्षेत्र की हवा में धूल बढ़ने से पीएम-10 की मात्रा 425 हो गई। वहीं झूंसी का पीएम-10 भी 200 के करीब है। तेलियरगंज में पीएम-10 की मात्रा सिविल लाइंस से अधिक है, लेकिन शहर के सबसे पॉश क्षेत्र का औसत पीएम-10 सामान्य से ऊपर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सिविल लाइंस, तेलियरगंज और झूंसी में लगाए गए प्रदूषण मापने वाले यंत्र में दर्शाए जा रहे आंकड़ों पर गौर करें तो स...