लखनऊ, मई 23 -- सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई है। इससे मरीजों को बिना जांच के ही लौटना पड़ा। कई मरीज दूसरे सरकारी अस्पतालों में तो कई को निजी केंद्र पर जांच कराने के लिए भटकना पड़ा। सिविल अस्पताल में रोज करीब 40 मरीजों के सीटी स्कैन किए जाते हैं। एक मरीज की जांच में करीब 20-25 मिनट लग जाते हैं। शुक्रवार सुबह सीटी स्कैन मशीन खराब हो गई। तय तारीख पर आए मरीज काफी देर तक इंतजार करते रहे। इसके बाद उन्हें बताया गया कि मशीन खराब हो गई है। मौके पर कुछ इमरजेंसी के भी मरीज थे। सभी को बिना जांच के लौटना पड़ा। कर्मचारियों ने तीमारदारों को बताया कि मशीन ठीक होने की जानकारी फोन पर दे दी जाएगी। कई मरीज जांच के लिए बलरामपुर, लोहिया, केजीएमयू व दूसरे सरकारी अस्पतालों, निजी केंद्रों पर जांच कराने के लिए पहुंचे। बलरामपुर व दूसरे अस्पतालों में ...