लखनऊ, अक्टूबर 30 -- सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार तिल्ली में फोड़ा का ऑपरेशन कर मरीज को बचाया है। हरदोई के मरीज को शुगर की भी समस्या थी। पहले फिजिशियन से दवा करवाकर मरीज की शुगर को नियंत्रित किया गया। उसके बाद ऑपरेशन हुआ। हरदोई निवासी मन्ना लाल (54) ने हजरतगंज पार्क रोड सिविल अस्पताल में 11 अक्तूबर को ओपीडी में सर्जन डॉ. आनंद मिश्रा को दिखाया। मन्ना लाल के पेट में बाएं हिस्से में तेज दर्द था। बुखार आ रहा था। उनकी शुगर 500 तक थी। मरीज सेप्टिसीमिया में था। डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि ऐसे में मरीज का तुरंत ऑपरेशन करना संभव नहीं था। इसलिए पहले अस्पताल के फिजिशियन से मन्ना लाल का इलाज कराया गया। इंसुलिन से शुगर को नियंत्रित किया गया। इससे मरीज की स्थिति को स्थिर किया जा सका। फिर जांच करवाई गई तो पता चला कि उन्हें स्प्लीन यानी तिल्ली मे...