बदायूं, जनवरी 23 -- बदायूं, विधि संवाददाता। जिला सिविल बार एसोसिएशन ने बुधवार को हुई बैठक को गलत और बार विरोधी गतिविधि बताया। कहा, सचिव का त्याग पत्र नहीं मंजूर किया गया है। सभा में बार ने अनुराग शर्मा और अनवर आलम को दूसरे पक्ष से वार्ता करने को कहा है। सिविल बार के हाल में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए सचिव अरविंद पाराशरी ने कहा कि उन्होंने सदैव बार के हित में कार्य किए हैं। जिला बार के अध्यक्ष से चैंबर के वार्ता के लिए सदस्यों से उनकी लिखित राय मांगी। जिसमें उपस्थित केवल छह सदस्यों ने कहा, उन्हें जगह बचाने पर समायोजित कर लें। बार समझें, जबकि 19 सदस्यों ने ऐसा करने से मना किया था। जो सदन का निर्णय था, उसका पालन किया गया था। कहा 19 की सभा में डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देने की बात हुई। ज्ञापन दिये गये। 20 जनवरी को एडीएम ने एल्डर कमेटी के स...